होम अजब गजब ब्यास दरिया में पानी का स्तर देखने पहुंचे दो चचेरे भाईयों की...

ब्यास दरिया में पानी का स्तर देखने पहुंचे दो चचेरे भाईयों की ड्रेन में डूबने से मौत, पढ़ें

0

न्यूज डेस्क, (punjabprotv) : इस समय की दुखद खबर पंजाब से आ रही है। ब्यास दरिया में पानी का बढ़ा स्तर देखने पहुंचे श्री हरगोबिंदपुर के गांव धीरोवाल के दो नाबालिग चचेरे भाइयों की ड्रेन में डूबने से मौत हो गई है। दोनों के शवों को पानी से निकाल लिया है। मृतकों की पहचान जसकरण सिंह (14) और दिलप्रीत सिंह (13) निवासी धीरोवाल के रूप में हुई है।

श्री हरगोविंदपुर के डीएसपी राजेश कक्कड़ ने बताया कि दोनों चचेरे भाई बुधवार दोपहर के बाद ब्यास दरिया में पानी के बढ़ते स्तर को देखने के लिए गुरुद्वारा श्री भाई मंझ साहिब के पास एक ड्रेन के पास गए थे। बुधवार की देर शाम तक जब दोनों भाई घर ना आए तो परिवारिक सदस्यों ने पुलिस को सूचित किया।

जांच के दौरान पता लगा कि दोनों भाई ड्रेन के पानी को देख रहे थे कि अचानक उनका पैर फिसल गया और दोनों ड्रेन में डूब गए। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह दोनों भाइयों के शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। जसकरण सिंह दसवीं कक्षा का छात्र है और दिलप्रीत सिंह नवमी कक्षा का छात्र है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बटाला के सिविल अस्पताल भेज दिया है।

पिछला लेखबाढ़ के मद्देनज़र राज्य में हालात नियंत्रण अधीन, पौंग डैम और रणजीत सागर डैम से राज्य में कोई खतरा नहीं : सीएम मान
अगला लेखबड़ी खबर : पंजाब कैबिनेट में फेरबदल को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिया बड़ा बयान, पढ़ें