होम अजब गजब जालंधर : श्री देवी तालाब मंदिर के बाद अब इस मंदिर ने...

जालंधर : श्री देवी तालाब मंदिर के बाद अब इस मंदिर ने भी फटी जींस, कैपरी व स्कर्ट पर लगाया बैन, पढ़ें

0

जालंधर, (punjabprotv) : सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर के बाद अब प्रसिद्धमां चिंतपूर्णी मंदिर माई हीरां गेट ने भी कटी फटी जींस, कैपरी व स्कर्ट सहित वेस्टर्न ड्रेस पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव एडवोकेट अनिल पाठक ने बताया कि भक्तों को अब मंदिर में केवल मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आना होगा। मंदिर की मर्यादा को बनाए रखने तथा सदस्यों की सहमति से ही उक्त फैसला प्रबंधक कमेटी ने किया है।

पिछला लेखपंजाब पुलिस के बर्खास्त AIG राजजीत सिंह को अदालत ने किया भगोड़ा करार, लंबे समय से चल रहा था फरार, पढ़ें पूरा मामला
अगला लेखजालंधर : युवा पत्रकार रवि गिल की मौत, पत्रकार जगत में शोक की लहर