होम अजब गजब पंजाब पुलिस के बर्खास्त AIG राजजीत सिंह को अदालत ने किया भगोड़ा...

पंजाब पुलिस के बर्खास्त AIG राजजीत सिंह को अदालत ने किया भगोड़ा करार, लंबे समय से चल रहा था फरार, पढ़ें पूरा मामला

0

चंडीगढ़, (punjabprotv) : पंजाब पुलिस के बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह को मोहाली की अदालत ने भगोड़ा करार दे दिया है। राजजीत सिंह करोड़ों रुपये की नशा तस्करी, जबरन वसूली और भ्रष्टाचार के केस में मार्च महीने से फरार चल रहा है। स्पेशल टास्क फोर्स अब तक 600 से अधिक जगह पर उसकी तलाश में दबिश दे चुकी है। राजजीत को हाईकोर्ट से भी झटका लग चुका है।

पंजाब में करोड़ों रुपये के नशा तस्करी केस में सीलबंद रिपोर्ट खुलने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सहायक पुलिस महानिरीक्षक राजजीत सिंह हुंदल को बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद से राजजीत सिंह फरार है।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सूबे में नशा तस्करी की जांच के लिए 2017 में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। एसआईटी ने जांच करने के बाद चार सीलबंद रिपोर्ट हाईकोर्ट में दाखिल की। इनमें से तीन रिपोर्ट को हाईकोर्ट ने खोलकर पंजाब सरकार को कार्रवाई के लिए भेजी थी। इन्हीं रिपोर्ट के आधार पर एआईजी राजजीत सिंह हुंदल के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

पिछला लेखपंजाब का सौर ऊर्जा की तरफ बड़ा कदम, मान सरकार द्वारा 1200 मेगावाट सौर ऊर्जा के लिए समझौते पर हस्ताक्षर, पढ़ें
अगला लेखजालंधर : श्री देवी तालाब मंदिर के बाद अब इस मंदिर ने भी फटी जींस, कैपरी व स्कर्ट पर लगाया बैन, पढ़ें