होम अजब गजब एशिया कप के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, राहुल-अय्यर...

एशिया कप के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, राहुल-अय्यर की वापसी, इतनी तारीख को होगा भारत-पाक मैच, पढ़ें

0

न्यूज डेस्क, (punjabprotv) : एशियाई क्रिकेट का महासंग्राम यानी एशिया कप 30 अगस्त से खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के लिए BCCI ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है. बीसीसीआई ने 2023 एशिया कप के लिए अभी 17 सदस्यीय टीम का चयन किया है.

युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और उमरान मलिक 

2023 एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम में सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल नहीं किया गया है. हालांकि, सैमसन को बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर टीम के साथ जोड़ा जाएगा.

मिडिल ऑर्डर हुआ मजबूत

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. दरअसल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट से जूझ रहे थे. लेकिन अब दोनों खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं. आईपीएल 2023 सीजन के दौरान आखिरी बार केएल राहुल मैदान पर नजर आए थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ केएल राहुल चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे. बहरहाल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी से टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत नजर आ रहा है.

2023 एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.

2 सितंबर को पाक के खिलाफ पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया

बता दें कि 2023 एशिया कप का आगाज़ 30 अगस्त से होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया 2023 एशिया कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी. वहीं एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाना है.

पिछला लेखजालंधर : पत्रकार रवि गिल सुसाइड केस में थाना चार के एसएचओ पर गिरी गाज, कमिश्नर ने किया लाइन हाजिर, पढ़ें पूरा मामला
अगला लेखबड़ी खबर : मुंबई में होने वाली ‘इंडिया’ की बैठक में शामिल होगी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल ने की पुष्टि, पढ़ें