न्यूज डेस्क, (punjabprotv) : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को झारखंड के जमशेदपुर में एक थाने के एसएचओ ने आतंकवादी कह दिया, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। मूसेवाला के फैन भड़क गए और एसएचओ को खरी खोटी सुनाने लगे, जिसके तुरंत बाद एसएचओ ने माफी मांग ली है। उनका कहना है कि यह सब अनजाने में उनसे हो गया।
मामला कुछ दिन पहले का है। झारखंड के जमशेदपुर में सीतारामडेरा थाना के SHO भूषण कुमार ने इलाके में नाका लगा रखा था, तभी एक व्यक्ति बुलेट पर आया, उसके पीछे स्कूल से लौटी बेटी बैठी थी। SHO ने बिना हेलमेट के होने के कारण बुलेट को रोक लिया। बुलेट पर व्यक्ति ने सिद्धू मूसेवाला का स्टिकर लगा रखा था।
यह देख SHO भूषण कुमार भड़क गए और बोले- इसे तुम आइडियल मान रहे हो, सिद्धू मूसेवाला को… जो एक आतंकी है। दूसरा तुमने हेलमेट नहीं पहन रखा। विभिन्न माध्यमों से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद सिद्धू मूसेवाला के फैंस ने झारखंड पुलिस के खिलाफ गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया। बढ़ता विरोध देख झारखंड पुलिस के SHO भूषण कुमार ने इस गलती के लिए माफी मांगी।
ह्यूमन मिस्टेक बता कर मांगी माफी
SHO भूषण कुमार ने अनजाने में हुई इस गलती के लिए सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। भूषण कुमार का कहना है कि उन्होंने ड्रग्स के खिलाफ मुहिम चला रखी है। इसी बीच स्पेशल नाके पर एक व्यक्ति को बिना हेलमेट आते देखा। बुलेट पर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर लगी थी। उन्हें सिद्धू मूसेवाला के बारे में अधिक पता नहीं था। जब वीडियो वायरल हुई तो उनके बारे में जानकारी हासिल की।