होम अजब गजब भारत को बड़ा झटका, United World Wrestling ने भारतीय कुश्ती महासंघ की...

भारत को बड़ा झटका, United World Wrestling ने भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता की सस्पेंड, जानें पूरा मामला

0

न्यूज डेस्क, (punjabprotv) : यूनाइटेड वर्ल्ड रेसल‍िंग (UWW) ने विवादों में घिरे भारतीय कुश्ती संघ (WFI) की सदस्यता सस्पेंड कर दी है। UWW ने उसकी ओर से दी गई समय सीमा में WFI के नए पदाधिकारियों के चुनाव नहीं कराए जाने पर यह फैसला लिया है।

WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर कुछ महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के बाद यूनाइटेड वर्ल्ड रेसल‍िंग (UWW) ने 30 मई को WFI को पत्र लिखा था। इस लेटर में अगले 45 दिन (15 जुलाई तक) भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव कराने को कहा था। UWW ने स्पष्ट किया था कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह WFI की सदस्यता को सस्पेंड कर देगा।

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग का यह फैसला भारतीय पहलवानों के लिए बड़ा झटका है। इस फैसले के बाद भारतीय पहलवान अब 16 से 22 सितंबर के बीच सर्बिया में होने वाली पुरुषों की वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय झंडे के तले नहीं खेल पाएंगे। भारतीय पहलवानों को इस ओलिंपिक-क्वालीफाइंग वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ‘तटस्थ एथलीट’ के रूप में खेलना होगा।

पिछला लेखबड़ी खबर : पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेसी नेता भारत भूषण आशू के घर पर ईडी की रेड, पढ़ें
अगला लेखहिमाचल के कुल्लू में बड़ी लैंड स्लाइडिंग, ताश के पत्तों की तरह ढह गई रिहायशी इमारतें, कभी नहीं देखी होगी ऐसी वीडियो