होम अजब गजब पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ‘पंजाब यूनिवर्सिटी’ को जारी किए इतने...

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ‘पंजाब यूनिवर्सिटी’ को जारी किए इतने करोड़ रुपए, पढ़ें

0

चंडीगढ़, (punjabprotv) : पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज पंजाब यूनिवर्सिटी को करीब 48 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। ये पैसे यूनिवर्सिटी के अंदर लड़के-लड़कियों के लिए नए हास्टल बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने हैं। सीएम ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। मान ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने लड़के-लड़कियों के लिए हास्टल बनाने के काम को मंजूरी दी थी, जिसके चलते आज लड़कियों के हास्टल के लिए 23 करोड़ रुपए औरस लड़कों के हास्टल के लिए 25.91 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। सीएम ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी हमारी विरासत है, जिसे बचाने के लिए हम वचनबद्ध हैं।

पिछला लेखशिरोमणि अकाली दल का भाजपा के साथ नहीं होगा गठबंधन, सुखबीर बादल ने दिया बड़ा बयान, पढ़ें
अगला लेखबड़ी खबर : लाडोवाल और करनाल टोल प्लाजा हुआ महंगा, NHAI ने इतने पैसे बढ़ाए, पढ़ें