जालंधर, (punjabprotv) : दो भाइयों के ब्यास दरिया में कूदने के मामले में घिरे नवदीप सिंह छुट्टी पर चले गए हैं। नवदीप की जगह सुखदेव सिंह को थाना एक की कमान सौंपी गई है। सुखदेव ने बतौर एसएचओ पदभार संभाल लिया है। नवदीप ने कहा कि दोनों भाईयों के कूदने के मामले में उनका कोई रोल नहीं है। उन पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं।

बता दें कि कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के दो भाईयों ने ब्यास दरिया में छलांग लगा दी थी। फिलहाल अभी तक उन दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन उसके परिवार वाले एसएचओ पर कारवाई की मांग कर रहे थे।