होम अजब गजब जालंधर के Satva क्लब के बाहर देर रात चली गोली, युवक के...

जालंधर के Satva क्लब के बाहर देर रात चली गोली, युवक के लगे छर्रे, पढ़ें

0

जालंधर, (punjabprotv) : मॉडल टाउन रोड पर स्थित Satva क्लब एक बार फिर विवादों में आ गया है। क्लब के बाहर शनिवार देर रात गोली चल गई है। गोली एक ज्वेलर के बिगड़ैल बेटे ने चलाई है, जिसने पहले भी इसी क्लब में गुंडागर्दी की थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक सतवा क्लब में देर रात तक पार्टी चल रही थी। इस दौरान दो पक्षों का आपस में झगड़ा हो गया, जिसके बाद ज्वेलर के बेटे ने क्लब के बाहर आकर गोली चला दी। गोली के छर्रे एक युवक के लगे हैं, जो निजी अस्पताल में दाखिल है। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले युवक रोजाना ही कहीं न कहीं गुंडागर्दी करते हैं।

पिछला लेखपंजाब में डीएसपी रैंक के 19 PPS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट
अगला लेखUS में भारतीय मूल के डॉक्टर को हो सकती है 10 साल की जेल