होम अजब गजब Amazon CEO अमेजन के सीईओ ने जारी की बड़ी चेतावनी, ये काम...

Amazon CEO अमेजन के सीईओ ने जारी की बड़ी चेतावनी, ये काम कर लें एंप्लाइज वरना चली जाएगी नौकरी

0
Amazon CEO

Amazon CEO Andy Jassy : विश्व की सबसे ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon)  के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंडी जेसी (Amazon CEO Andy Jassy) ने अपने एंप्लाइज को चेतावनी दी है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अमेजन के सीईओ ने कहा कि जो लोग हफ्ते में तीन दिन वर्क फ्रॉम ऑफिस (Work From Office) नहीं करेंगे उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा. गौरतलब है कि मई 2023 में कंपनी ने वर्क फ्रॉम ऑफिस को शुरू कर दिया था और सभी एंप्लाइज को कम से कम हफ्ते में तीन दिन ऑफिस से काम करने के लिए कहा था. कंपनी द्वारा दिए गए आदेश के बाद भी बहुत से ऐसे कर्मचारी है जिन्होंने इसका पालन नहीं किया है.

सीईओ एंडी जेसी ने दी सख्त चेतावनी

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार इस तरह के एंप्लाइज पर कड़ा रुख अपनाते हुए सीईओ एंडी जैसी ने कहा कि अगर कर्मचारी कंपनी के इस आदेश का सही तरीके से पालन नहीं करते हैं तो उन्हें भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. इस महीने में हुई एक मीटिंग में सीईओ ने यह साफ कर दिया कि अगर कर्मचारी अपने वर्क फ्रॉम ऑफिस के टारगेट को पूरा करने से चूकते हैं तो ऐसे में उन्हें अपनी नौकरी से हाथ भी धोना पड़ सकता है.

ध्यान देने वाली बात ये है कि लंबे वक्त से बहुत से कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम होने के कारण अपने घरों से काम कर रहे थे, लेकिन अब कंपनी की सख्त वर्किंग पॉलिसी के बाद उन्हें एक बार फिर खुद को ऑफिस वाले स्थान पर लोकेट करना पड़ सकता है.

कंपनी ने की 27,000 कर्मचारियों की छंटनी

विश्व की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के कर्मचारियों के लिए साल 2023 मुश्किल भरा रहा है. वैश्विक मंदी के कारण कंपनी ने अपने खर्च को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर छंटनी (Amazon Layoffs 2023) की है. इस साल कंपनी ने कुल 27,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा है. इसके बाद नियमों को और सख्त करते हुए मई 2023 में कंपनी ने हफ्ते में तीन दिन ऑफिस के काम को जरूरी कर दिया है. ऐसे में कंपनी के अमेरिका स्थित सिएटल में बड़े स्तर पर कर्मचारियों ने इस आदेश का विरोध किया था. इसके बाद भी अमेजन ने अपने निर्णय में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी से इस मामले पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

पिछला लेखPresident Vladimir Putin पुतिन को किस ‘गुनाह’ के लिए अरेस्ट करना चाहती है ICC, क्या गिरफ्तारी के डर से ब्रिक्स सम्मेलन में नहीं पहुंचे थे रूसी राष्ट्रपति ?
अगला लेखUPI Payment सिंगापुर, फ्रांस के बाद अब इस देश में भी पहुंच सकता है यूपीआई, भारत सरकार कर रही बात