सी.एम. मान आज अमृतसर पहुंचे हैं। गुरुद्वारा श्री बाबा बकाला साहिब नतमस्तक हुए। उन्होंने रखड़ पुण्य पर गुरुद्वारा साहिब में हाजरी अपनी लगवाई और सरबत के भले की अरदास की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. व कुलदीप धालीवाल भी मौजूद रहे।
वहीं आपको बता दें कि ऐतिहासिक गुरुद्वारा 9वीं पातशाही बाबा बकाला साहिब एक संसार प्रसिद्ध तीर्थ स्थान बन चुका है, जहां 9वें नानक श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने 26 साल 9 महीने 13 दिन तक घोर तपस्या करके यह नगर बसाया। यहां हर साल उनकी याद में 3 दिन वार्षिक जोड़ मेला रखड़ पुण्या बड़ी धूमधाम और श्रद्धा से मनाया जाता है।