होम latest News Phonepe आ गया फोनपे का शेयर मार्केट ऐप, जल्द आने वाला है...

Phonepe आ गया फोनपे का शेयर मार्केट ऐप, जल्द आने वाला है आईपीओ, इस अपडेट ने बढ़ा दी उम्मीद

0

Phonepe डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म कंपनी फोनपे जल्दी ही आईपीओ लेकर आने वाली है. एक ताजे अपडेट ने इस बात का साफ इशारा किया है कि अब फोनपे आईपीओ लाने के काफी करीब पहुंच गई है. इसके साथ ही कंपनी ने अपना शेयर ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है.

नए-नए प्रोडक्ट ऑफर रही कंपनी

फोनपे के सीईओ एवं सह-संस्थापक समीर निगम ने बताया कि उनकी कंपनी ने बुधवार को अपना शेयर ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया. कंपनी ने अपने नए प्लेटफॉर्म को शेयर डॉट मार्केट नाम दिया है. फोनपे नए-नए प्रोडक्ट को लॉन्च कर एक फिनटेक कंपनी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत कर रही है और विभिन्न प्रकार के फाइनेंशियल प्रोडक्ट ऑफर करने वाली कंपनी में बदल रही है. कंपनी ने इसी साल पिनकोड नाम के प्रोडक्ट को लॉन्च किया था.

नए ऐप पर मिलेंगी ये सुविधाएं

नए प्रोडक्ट यानी शेयर डॉट मार्केट की बात करें तो यह एक स्टैंडअलोन ऐप है, जो शेयर बाजार में निवेश करने वाले ग्राहकों को ट्रेडिंग करने की सुविधाओं के साथ-साथ शेयर बाजार के इनसाइट और निवेश के अन्य अवसर भी मुहैया कराएगा. कंपनी इस ऐप के सहारे अपने यूजर बेस को बढ़ाने का प्रयास कर रही है, क्योंकि देश में शेयर बाजार में ट्रेडिंग तेजी से लोकप्रिय हो रही है.

पूरी हो चुकी है ये जरूरी प्रक्रिया

वहीं दूसरी ओर फोनपे ने अपनी पैरेंट कंपनी फ्लिपकार्ट से अलग होने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. शेयर बाजार में उतरने और आईपीओ लाने के लिए फोनपे का फ्लिपकार्ट से अलग होना जरूरी था. कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में फ्लिपकार्ट से अलग होने की प्रक्रिया शुरू की थी. इसके तहत फ्लिपकार्ट ने 700 मिलियन डॉलर के बायबैक का भी ऐलान किया था.

इतनी है फोनपे की मौजूदा वैल्यू

फोनपे के सीईओ ने इस वित्त वर्ष की शुरुआत में कहा था कि आईपीओ को 2024-25 में लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी की वैल्यू की बात करें तो जनवरी में पूरी हुई फंडिंग राउंड के हिसाब से फोनपे की मौजूदा वैल्यूएशन करीब 12 बिलियन डॉलर है. जनवरी में हुई फंडिंग राउंड में कंपनी ने 350 मिलियन डॉलर जुटाने में सफलता हासिल की थी.

पिछला लेखUPI Payment सिंगापुर, फ्रांस के बाद अब इस देश में भी पहुंच सकता है यूपीआई, भारत सरकार कर रही बात
अगला लेखDharavi Redevelopment Project क्या धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में अडानी ग्रुप को मिला अनुचित लाभ? सरकार ने दिया ये जवाब