पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 9वीं और 11वीं की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 अगस्त निश्चित की गई थी जिसकी आज अंतिम तारीख है। पंजाब शिक्षा स्कूल की पेमेंट ऑप्शन का सरवर डाउन आ रहा है। फीस जमा नहीं हो रही है। अभिभावक परेशानी में पड़ गए हैं और सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं जिसकी वीडियो भी वायरल हो रही है।
अभिभावकों ने कहा कि एक तो पहले ही सरकार ने 4 छुट्टियां कर दी। इसके अलावा 70-80 प्रतिशत स्कूल अंत में जाकर पेमेंट जमा करते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संपर्क करने पर कहा गया कि पता नहीं है कि उनकी गलती है या बैंक वालों की गलती है। जिक्रयोग्य है कि रजिस्ट्रेशन समय पर न होने पर भारी जुर्माना लगाया गया है। 1500 प्रति बच्चा जुर्माना तय किया गया है। फिलहाल इसी बीच यह जानकारी सामने आई है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन की तारीख 1 सितंबर तक बढ़ा दी है।