एक्टर मोना सिंह इन दिनों फिल्मों और वेब शोज पर फोकस कर रही हैं. उन्होंने 2016 में टीवी छोड़ दिया था. अब उन्होंने टीवी इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर रिएक्ट किया है.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मेरी टीवी से होस्टिंग थिएटर, मूवी और ओटीटी तक की पर जर्नी बहुत शानदार रही. मुझे ये नया चेंज बहुत पसंद आ रहा है. ये ही एक तरीका है जिससे एक्टर्स कनेक्टेड रहते हैं. ‘
क्यों टीवी पर वापसी नहीं करना चाहती हैं मोना सिंह?
डेली सोप्स से ओटीटी ट्रांजिशन को लेकर उन्होंने कहा, ‘जब आप ओटीटी के शो के लिए हां करते हो तो आप कुछ महीने इंवेस्ट करते हो और फिर आप नए प्रोजक्ट की तरफ मूव करते हो. लेकिन टीवी में ऐसा नहीं होता है. और अब मेरे में वो धैर्य नहीं कि मैं एक साल तक कैरेक्टर प्ले करूं.’
बता दें कि मोना को शो जस्सी जैसी कोई नहीं से नेम-फेम मिला था. इस बारे में मोना ने कहा, ‘जब जस्सी जैसी कोई नहीं खत्म हुआ, मैं जानती थी कि मैं तुरंत किसी दूसरे शो में जंप नहीं कर सकती. क्योंकि सबकुछ जस्सी से कंप्येर होना था. इस इमेज को ब्रेक करने के लिए मैंने होस्टिंग की. रियलिटी शोज में हिस्सा लिया और थिएटर किया. मैं ये भी चाहती थी कि लोग और भी बहुत कुछ है जो मैं कर सकती हूं. फिर मैंने कुछ डेली सोप्स किए.’
अपने फ्यूचर रोल्स के बारे में बात करते हुए मोना ने कहा, ‘मैं एक्टर के तौर पर लालची हूं, कि मुझे सबकुछ करना है. मैं ग्रे कैरेक्टर प्ले करना चाहती हूं. बायोपिक भी करनी है. ओटीटी ने बहुत सारे अवसर खोल दिए हैं. ‘