शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म पहले दिन से ही शानदार कलेक्शन कर रही है. शाहरुख खान की जवान हर दिन कई रिकॉर्डत तोड़ रही है. जवान वीकेंड के साथ वीकडे में भी अच्छा बिजनेस कर रही है. जिसकी वजह से 13 दिन में ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. जी हां 13वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जिसके बाद इंडिया में ही जवान ने 500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. आइए आपको बताते हैं फिल्म ने 13वें दिन कितना कलेक्शन किया है.
13वें दिन किया इतना कलेक्शन
- जवान 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. जवान ने 12वें दिन 15.75 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- अब सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड के मुताबिक जवान ने 13 करोड़ का कलेक्शन किया है जिसके बाद टोटल कलेक्शन 506.38 करोड़ हो गया है.
- गणेश चतुर्थी के दिन फिल्म अच्छा कलेक्शन करने वाली है. छुट्टी का जवान को फायदा मिलेगा. अभी जवान का अर्ली कलेक्शन ही सामने आया है.
जवान के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये जल्द ही 1000 करोड़ के कलेक्शन में शामिल होने वाली है. फिल्म अब तक 800 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. जवान की स्टारकास्ट की बात करें तो शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा और प्रियामणि अहम किरदार निभाती नजर आए हैं.