अक्टूबर के महीने में आम लोगों को महंगाई का झटका लग सकता है. सरकार ने अक्टूबर की शुरुआत से ऐन पहले घरेलू नेचुरल गैस की कीमतों में इजाफा कर दिया है. इस बढ़ोतरी के बाद घरेलू नेचुरल गैस के दाम $8.60/MMBTU से बढ़कर $9.20/mBtu पर पहुंच गए हैं. सरकार ने 30 सितंबर को एक नोटिफिकेशन जारी करके बताया है कि नई दरें रविवार यानी 1 अक्टूबर, 2023 से 31 अक्टूबर, 2023 के बीच लागू रहेगी.
बता दें कि यह लगातार दूसरा महीना है जब सरकार ने नेचुरल गैस के दाम में इजाफा किया है. इससे पहले सितंबर में भी नेचुरल गैस की कीमत को 7.85 डॉलर से बढ़ाकर 8.60 डॉलर कर दिया गया था.
आम लोगों पर भी पड़ेगा असर-
नेचुरल गैस की कीमत में इजाफा का सीधा उर्वरक, पावर सेक्टर, स्टील पेट्रोकेमिकल जैसे कई क्षेत्रों की लागत कास्ट पर असर पड़ेगा. इसके साथ ही आम जनता पर भी महंगाई की मार पड़ सकती है. इस बढ़ोतरी के बाद सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दामों में बढ़ोतरी की संभावना भी बढ़ गई है. अगर ऐसा होता है तो आम लोगों की और जेब ढीली हो सकती है.
आम लोग पहले से ही महंगाई के कारण परेशान हैं. हाल ही में टमाटर समेत अन्य सब्जियों के दाम बढ़ने से महंगाई फिर बढ़ने लग गई थी. अभी टमाटर सस्ता हुआ है तो प्याज महंगा होने लग गया है. अब गैस की महंगाई का खतरा बढ़ गया है.
कैसे तय होती है कीमत
भारत नेचुरल गैस रूस, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और कतर जैसे देशों से लेता है. यह देश लिक्विड नेचुरल गैस ओएनजीसी को देते हैं. इसके बाद इसकी सप्लाई देशभर में होती है. सरकार ने नेचुरल गैस की कीमतों को भी महीने के आधार पर तय करना शुरू कर दिया है. पहले अंतरराष्ट्रीय कीमत के आधार पर छह महीने के लिए कीमत तय की जाती थी, लेकिन अक्टूबर 2022 में सरकार ने नियमों में बदलाव करके इसे महीने के आधार पर तय करने का फैसला किया था.