होम latest News तीन सगी बहनों की ट्रंक में मिली लाश

तीन सगी बहनों की ट्रंक में मिली लाश

0

 जालंधर शहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया।  थाना मकसूदां के अधीन आते गांव कानपुर के समीप एक ट्रंक में से 3 बच्चियों के शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत फेल गई।

सुबह-सुबाह बच्चियों के शव मिलने से पुलिस विभाग में जहां अफरा तफरी मच गई वहीं, पूरे इलाके के लोगों के भी हाथ-पांव फूले हुए है। स्थानीय लोगों द्वारा जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची। बच्चियों के नाम अमृता कुमारी (9) साक्षी कुमारी (7) कंचन कुमारी (4) बताई जा रही है। तीनों बच्चियों सगी बहनें थी।  फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

पिछला लेखभैंस के पेट से निकला ढाई तोले सोने का मंगलसूत्र
अगला लेखहर रोज 50 सीढी चढ़ने से दिल की बीमारी का खतरा होता है कम