होम latest News इतने ट्रैवल के बीच आराध्या की पढ़ाई कैसे मैनेज करती हैं Aishwarya...

इतने ट्रैवल के बीच आराध्या की पढ़ाई कैसे मैनेज करती हैं Aishwarya Rai Bachchan, एक्ट्रेस ने बताया चौंकाने वाला सीक्रेट

0

ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या आपस में एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. ऐश्वर्या को अक्सर इवेंट्स और पार्टीज में अपनी बेटी आराध्या के साथ देखा जाता है. यही वजह है कि ऐश्वर्या की ही तरह उनकी बेटी भी लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. ऐसे में एक स्टारकिड होने के नाते आराध्या की पढ़ाई और ग्लैमर की दुनिया को बैलेंस करना ऐश्वर्या के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा.

हालांकि ऐश्वर्या राय बच्चन ने शुरू से ही अपनी बेटी की पर्सनल और उनकी प्रोफेशनल लाइफ को आपस में उलझने नहीं दिया है. इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था जब उनसे पूछा गया था कि वे अपने इंटरनेशनल टूर्स के साथ आराध्या की रेगुलर स्टूडेंट्स की तरह स्कूल कैसे जाती हैं. द क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय बच्चन ने बताया था कि वे ज्यादातर वीकेंड्स पर ट्रैवल करती हैं.

ऐसे मैनेज करती हैं आराध्या की स्कूल लाइफ
ऐश्वर्या ने कहा था, प्लानिंग, प्लानिंग और टाइम मैनेजमेंट. अगर लोग थोड़ा और ध्यान दें तो मेरी ज्यादातर ट्रैवल कमिटमेंट्स वीकेंड्स पर होती हैं. और मैंने शुरुआती सेट से ही ऐसा किया है. मुझे लगता है कि मैं अब बहुत अच्छी फ्लाइट मैनेजर हूं. कोई भी मुझसे किसी भी तरह की फ्लाइट टाइमिंग के बारे में कुछ भी पूछ सकता है. मुझे याद है कभी-कभी अभिषेक कहता था, यह क्या है? और मैं कहती, फ्लाइट्स. वह कहेगा कि हां, बस इसे अभी बुक करें. लेकिन मैं कहूंगी कि नहीं. मुझे  फ्लाइट टेक ऑफ करने, लैंडिंग करने, ट्रांजिट पीरियड, वहीं का टाइम डिफ्रेंस जानना होगा. मैंने हर चीज कैल्कुलेट कर ली होगी, ताकि ट्रैवल का टाइम सही हो.

जब पति अभिषेक ने की थी ऐश्वर्या की तारीफ
ऐश्वर्या ने आगे कहा कि वे ऐसी प्लानिंग के साथ ट्रैवल करती हैं कि उनकी बेटी को कम से कम जेट लैग हो और वीकेंड ट्रैवलिंग के बाद भी वे स्कूल जा सके. बता दें कि इससे पहले अभिषेक बच्चन ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि ऐश्वर्या उनकी बेटी आराध्या का बेहद अच्छे से ख्याल रखती हैं और उन्हें ऐसी परवरिश दे रही हैं ताकि वह फिल्मी दुनिया में पूरी तरह से ढल जाए.

पिछला लेखस्ट्रेस की छुट्टी कर देती हैं छुट्टियां
अगला लेखबिग बॉस 17 कन्फर्म कंटेस्टेंट लिस्ट सामने आ गई है