होम देश नवरात्रों पर Mata Vaishno Devi जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए Good News

नवरात्रों पर Mata Vaishno Devi जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए Good News

0

ट्रेन संख्या 04610 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी स्पैशल ट्रेन 16 और 20 अक्तूबर को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात्रि 11.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 11.55 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04609 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पैशल ट्रेन 18 तथा 22 अक्तूबर को वाराणसी से सुबह 6.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन 11.40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग मे शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर), जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, सहारनपुर , मुरादाबाद , बरेली , लखनऊ तथा सुल्तानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी।

 

पिछला लेखबिग बॉस 17 कन्फर्म कंटेस्टेंट लिस्ट सामने आ गई है
अगला लेखनवरात्रों को लेकर पंजाब DGP ने दिए सख्त निर्देश