होम latest News Tiger 3 Trailer: देश और फैमिली के बीच फंसा टाइगर 3, पहुंच...

Tiger 3 Trailer: देश और फैमिली के बीच फंसा टाइगर 3, पहुंच गया पाकिस्तान

0

टाइगर 3 के ट्रेलर को देखकर लगा है. टाइगर 3 में सिर्फ एक्शन-एक्शन और सिर्फ एक्शन है. फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ भी शानदार एक्शन करती हुई दिखाई दे रही हैं.

 

फैंस का आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भाईजान की टाइगर सीरिज पूरी तरह से एक्शन से भरपूर होती है. ऐसा ही कुछ टाइगर 3 के ट्रेलर को देखकर लगा है. टाइगर 3 में सिर्फ एक्शन-एक्शन और सिर्फ एक्शन है. फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ भी शानदार एक्शन करती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं टाइगर 3 के ट्रेलर में इमरान हाशमी में बेहद अलग अंदाज में नजर आए हैं.

सोशल मीडिया पर टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज होती है, जमकर वायरल हो रहा है. ट्रेलर की शुरुआत इमरान हाशमी के डायलॉग से होती है. इसके बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ दिखाते हैं. ट्रेलर में साफ हो गया है कि इस बार टाइगर देश और अपनी फैमिली दोनों के लिए लड़ता हुआ दिखाई देगी. गौरतलब है कि टाइगर उर्फ सलमान खान वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के ओजी हैं क्योंकि एक था टाइगर (2012) ने चुपचाप ऐसे शानदार सुपर-जासूस बनाने की योजना को गति दी, जो भारतीय सिनेमा ने पहले कभी नहीं देखा है! यह एक था टाइगर और टाइगर ज़िंदा है की भारी सफलता थी जिसने आदित्य चोपड़ा के इस विश्वास को मजबूत किया कि वह दो बड़े जासूस एजेंटों, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म वॉर में कबीर उर्फ ऋतिक रोशन और पठान में पठान उर्फ़ शाह रुख खान को पेश कर सकते हैं.

पिछला लेखनवरात्र में इस वजह से खाया जाता है सात्विक खाना
अगला लेखनिठारी कांड के आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली इलाहाबाद HC से बरी, निचली अदालत ने सुनाई थी फांसी की सज़ा