होम latest News चंडीगढ़ के अस्पतालों में OPD सेवा बंद

चंडीगढ़ के अस्पतालों में OPD सेवा बंद

0

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सरकारी अस्पतालों को लेकर अहम खबर सामने मिली है। जानकारी के अनुसार कल 24 अक्तूबर को सभी सरकारी अस्पतालो में OPD की सेवाएं बंद रहेंगी। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ दशहरा के अवसर पर सभी सरकारी अस्पतालों में OPD सेवाएं बंद रहेंगी जिनमें PGI, GMSH-16 और GMCH-32 शामिल है। लेकिन तीनों बड़े अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी।

वहीं चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से GMSH-16 और GMCH-32 में त्योहारों के मद्दे नजर विशेष प्रबंध भी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इमरजेंसी के अलावा बर्न यूनिट को भी चालू रखा गया है। दशहरा के अवसर पर पटाखों के कारण अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है। बर्न यूनिट के सदस्यों की छुट्टियां रद्द करके 24 घंटे अस्पताल में उपलब्ध रहने की बात कही गई है। चंडगीढ़ प्रशासन ने अस्पताल के साथ-साथ सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूल, सरकारी दफ्तर में भी छुट्टी का ऐलान किया है।

पिछला लेखनीला कार्ड को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान
अगला लेख‘पाप पर पुण्य की जीत’, पीएम मोदी-अमित शाह समेत कई नेताओं ने देशवासियों को दीं दशहरे की शुभकामनाएं