होम latest News पुलिस के सामने जमकर चले लात घूंसे

पुलिस के सामने जमकर चले लात घूंसे

0

जालंधर : जालंधर में गत शाम पुलिस थाने में दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार रामा मंडी थाने में राजीनामा करने आए दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान आरोप लगाए जा रहे हैं कि पुलिस के सामने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की गई और पुलिस अधिकारियों ने भी उन्हें नहीं बचाया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित महिला अनीता ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी कॉलोनी में लड़ाई हुई थी। इस दौरान उनका बेटा हर्ष लड़ाई छुड़वाने गया तो उसके साथ दूसरे पक्ष द्वारा मारपीट की गई। इसे लेकर उन्होंने थाना रामा मंडी में शिकायत दर्ज करवाई थी पर काफी समय बीत जाने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मामले को लेकर गत दिन उन्हें थाने में  समझौते के लिए बुलाया गया। इस दौरान दूसरे पक्ष ने पुलिस के सामने ही उन पर हमला कर दिया और जमकर लात घूंसे चले।

महिला ने आरोप लगाए हैं कि जब उनके साथ मारपीट की जा रही थी तो पुलिस अधिकारियों ने उनकी मदद नहीं की और दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित महिला ने मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द इंसाफ दिलवाया जाए।

पिछला लेखJalandhar के Resort, Hotel सहित कई बिल्डिंगों पर बड़ा Action
अगला लेखइस दिवाली पारंपरिक तरीके से बनाएं जिमीकंद की सब्जी, जानें रेसिपी