होम latest News लुधियाना में फिर फैली जहरीली हवा

लुधियाना में फिर फैली जहरीली हवा

0

लुधियाना: लुधियाना में एक बार फिर जहरीली हवा के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल, ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक से कैमिकल गिरने के बाद इलाके की हवा जहरीली हो गई। इसके बाद लोगों को आंखों में जलन के साथ सांस लेने में दिक्कत आ गई। शुरुआती जांच में पता चला कि ट्रांसपोर्ट नगर में कोई ट्रक आया था। इसमें से कैमिकल सड़क पर गिर गया जोकि हवा के संपर्क में आते ही लोगों को दिक्कत आना शुरू हो गई।

2 किलोमीटर के एरिया में कैमिकल का असर देखने को मिल रहा है जिस जगह पर केमिकल गिरा है, पुलिस ने उस जगह को आइडैंटिफाई कर लिया है। पुलिस की कोशिश है कि किसी को उस स्थान के आसपास न जाने दिया जाए। स्थानीय लोगों ने बताया कि आंखों में जलन है और कोई भी आंख को अधिक देर तक खोल कर नहीं रख पा रहा है। वहीं सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। 2 घंटे से टांसपोर्ट नगर में कैमिकल गिरने से दिक्कतें आ रही हैं। पुलिस की पी.सी.आर. टीमें मौके पर पहुंची। जिला प्रशासन व सेहत विभाग को भी इसकी सूचना दी गई लेकिन कोई भी प्रयास इन विभागों की तरफ से नहीं किया गया।

बता दें कि इससे पहले भी लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में जहरीली गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हो गई थी।

पिछला लेखदिल्ली-NCR में बढ़ रहा है बुखार और सांस की बीमारी वाले मरीजों की संख्या
अगला लेखभारत में आज रात लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण