होम latest News 2000 रुपये से कम में आ जाएंगे ये गिफ्ट, पत्नी देखते ही...

2000 रुपये से कम में आ जाएंगे ये गिफ्ट, पत्नी देखते ही हो जाएगी खुश

0

करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए बेहद कठिन होता है. पूरे दिन खाना-पीना छोड़कर निर्जल व्रत रखना बहुत मुश्किल होता है. फिर भी अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए पत्नियां इस कठिन व्रत को करती है. करवा चौथ के दिन पत्नियों का व्रत पति के प्रति समर्पण और प्रेम का प्रतीक है. यह व्रत पति-पत्नी के बंधन को मजबूत करता है. ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी को कोई छोटा-मोटा लेकिन सरप्राइज गिफ्ट दें, तो उनका पूरा दिन का थकान और परेशानी दूर हो जाएगा. वह इस तोहफे को देखकर बहुत खुश और उत्साहित होंगी. आपका यह प्यार उन्हें व्रत की सारी कठिनाई भूला देगा.

आजकल कई सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर करवा चौथ स्पेशल छोटे लेकिन सुंदर गिफ्ट उपलब्ध हैं जो बिना बजट बिगाड़े आपकी पत्नी को प्रसन्न कर सकते हैं. चलिए जानते हैं 2000 रुपये से कम में कौन से गिफ्ट आप अपनी पत्नी को दे सकते हैं.

चांदी की ज्वेलरी
करवा चौथ पर अपनी पत्नी को चांदी की ज्वेलरी जैसे – पायल, एयररिंग आदि गिफ्ट करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. चांदी की ज्वेलरी महिलाओं को बहुत पसंद आती है. इसमें सुंदर डिजाइन और नक्काशी होती है जो लंबे समय तक टिकी रहती है. चांदी के गहने सस्ते भी होते हैं और लंबे समय तक चमकदार बने रहते हैं. करवा चौथ पर चांदी की पायल या एयररिंग जैसी ज्वेलरी गिफ्ट देकर आप अपनी पत्नी को खुश कर सकते हैं और यह उनके लिए हमेशा यादगार बनी रहेगी.

ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी
ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी सुंदर डिजाइन और काम वाली होती है जो हर महिला को पसंद आती है. यह भी चमकदार और आकर्षक होती हैं. ये ज्वेलरी 1500 से 2000 रुपये के बीच में आसानी से उपलब्ध हो जाती है. इसे लंबे समय तक पहना जा सकता है और यह हमेशा नई और चमकदार बनी रहती है. इसलिए अपनी पत्नी को करवा चौथ पर ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी गिफ्ट करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

ड्रेस गिफ्ट करें
करवा चौथ के मौके पर अगर आपका बजट 2000 रुपए है तो आप अपनी पत्नी को एक खूबसूरत ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं. 2000 रुपए में आपको काफी अच्छी क्वालिटी की ड्रेस मिल जाएंगी. अपनी पत्नी की पसंद के रंग और डिजाइन वाली ड्रेस चुनें.एक खूबसूरत ड्रेस आपकी पत्नी को बहुत पसंद आएगी और वो इसे हमेशा याद रखेगी. यह एक शानदार और यादगार करवा चौथ गिफ्ट होगा.

चूड़ियों का सेट
इस करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को चुड़ियों का सेट दे सकते हैं.  ये चूड़ियां उनके हाथों में बहुत सुंदर लगेंगी और उन्हें बहुत पसंद आएंगी. वे इस उपहार से बहुत खुश होंगी और यह छोटा सा उपहार उनके चेहरे पर मुस्कान ला देगा और आपके रिश्ते को और मजबूत करेगा.

पिछला लेखटब में नहाते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना डूबने से जा सकती है जान
अगला लेखफॉरेनर्स की फेवरेट हैं भारत के ये डेस्टिनेशंस, एक तो बिल्कुल स्वर्ग जैसी