होम latest News Amitabh Bachchan ने नम आंखों से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को कहा अलविदा

Amitabh Bachchan ने नम आंखों से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को कहा अलविदा

0

सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा कौन बनेगा करोड़पति सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। हर साल दर्शक नए सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। शो की खास बात अमिताभ बच्चन हैं, जो पिछले 23 सालों से इससे जुड़े हुए हैं। सिर्फ एक सीजन को छोड़कर अमिताभ बच्चन ने सभी सीजंस को होस्ट किया है।

14 अगस्त 2023 को शुरू हुआ कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 का चार महीने बाद फिनाले होने जा रहा है। 29 दिसंबर 2023 को सीजन का फिनाले है। फिनाले से एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने नम आंखों और भारी मन से अपने चाहने वालों को अलविदा कहा।

केबीसी फैंस के लिए अमिताभ बच्चन का आखिरी मैसेज

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 15 को अलविदा कहते हुए कहा, “तो देवी और सज्जनों, अब हम जा रहे हैं और कल से मंच नहीं सजेगा।” क्लिप में एक महिला, अमिताभ बच्चन को भगवान का लाडला बताती हैं। वह कहती हैं, “हम में से किसी ने भी भगवान को नहीं देखा है, लेकिन आज हम भगवान के सबसे लाडले को देख रहे हैं।”

Google search engine


बिग बी ने आगे कहा, “अपनों से यह कह पाना कि कल से हम यहां नहीं आएंगे। न तो कहने की हिम्मत हो पाती है और ना ही मन होता है। मैं अमिताभ बच्चन, इस दौर के लिए इस मंच से आखिरी बार कहने जा रहा हूं शुभरात्रि।” इस दौरान अमिताभ बच्चन की आंखें नम हो जाती हैं। उन्होंने हाथ जोड़कर भारी मन से दर्शकों को आखिरी बार शुभरात्रि कहा।

Google search engine


पिछला लेखਸੀਨੀਅਰ IAS ਵੀ.ਕੇ ਸਿੰਘ ਨੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਦੇ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਮੁੱਖ ਸਕੱਤਰ ਵਜੋਂ ਸੰਭਾਲਿਆ ਅਹੁਦਾ
अगला लेख‘हिट-एंड-रन’ कानून के खिलाफ देशभर में सड़कों पर उतरे ट्रक ड्राइवर