होम latest News Maharashtra: पुणे में गैंगस्टर शरद मोहोल की हत्या

Maharashtra: पुणे में गैंगस्टर शरद मोहोल की हत्या

0

महाराष्ट्र के पुणे से गैंगस्टर शरद मोहोल की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शुक्रवार को गैंगस्टर शरद मोहोल की उनके ही गैंग के सदस्यों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि एक गाड़ी से 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पास से 3 पिस्टल,3 मैगजीन और 5 राउंड जब्त किए है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

गैंगस्टर शरद मोहोल को करीब से मारी गई गोलियां
पुणे के कोथरुड के सुतारदरा इलाके में गैंगस्टर शरद मोहोल को तीन से चार बदमाशों ने काफी नजदीक से गोलियां मारी. पुलिस अधिकारी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार एक गोली शरद मोहोल की छाती में मारी गई थी. वहीं 2 गोलियां शरद मोहोल के दाहिने कंधे में मारी गई. जिसके बाद इलाज के लिए गैंगस्टर शरद मोहोल को कोथरुड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.

शरद मोहोल पर दर्ज थे हत्या और डकैती के कई मामले
गैंगस्टर शरद मोहोल पर हत्या और डकैती समेत कई मामले दर्ज थे. इसके अलावा यरवदा जेल के अंदर इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध सदस्य मोहम्मद कतील सिद्दीकी की हत्या के मामले में शरद मोहोल बरी हो चुका था.

गैंग में छिड़ा है जमीन और पैसे का विवाद
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गैंगस्टर शरद मोहोल की गैंग के अंदर जमीन और पैसे को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. जो उसकी मौत का कारण बना.

‘गैंगवार ने सहयोगियों ने मारा’
गैंगस्टर शरद मोहोल की हत्या को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि ये कोई गैंगवार नहीं था. बल्कि शरद मोहोल की हत्या उसके सहयोगियों ने ही की है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारी सरकार जानती है कि कुख्यात तत्वों से कैसे निपटा जाता है. इसलिए कोई गैंगवार करने की नहीं सोचता. वहीं मामले की जांच के अब 9 टीमें गठित की गई है.

पिछला लेखMission Sun: इसरो का पहला सूर्य मिशन आदित्य एल-1 आज रचेगा इतिहास
अगला लेखPakistan: पाकिस्तान में मौलाना मसूदुर रहमान उस्मानी की गोली मारकर हत्या