होम latest News Bharat Jodo Nyay Yatra: क्या राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा...

Bharat Jodo Nyay Yatra: क्या राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे नीतीश कुमार?

0

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार 30 जनवरी को राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल होंगे. सूत्रों ने कहा कि नीतीश कुमार और कांग्रेस में सबकुछ ठीक है और किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.

राहुल गांधी की यात्रा इस समय असम में है और आज ही पश्चिम बंगाल पहुंचेगी. यहां यात्रा पूरी करने के बाद राहुल गांधी बिहार पहुंचेंगे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू हुई है और यह मुंबई तक जाएगी.

जेडीयू का क्या है दावा?

बंगाल में ममता बनर्जी यात्रा में शामिल होने को लेकर इनकार कर चुकी हैं. ऐसे में बिहार में नीतीश कुमार को लेकर कई अटकलें हैं.

पिछले ही दिनों नीतीश कुमार के राजनितिक सलाहकार और जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने एबीपी न्यूज़ से कहा था कि इंडिया गठबंधन के बैनर से यह यात्रा होती तो ज्यादा बेहतर होता. निमंत्रण मिला है लेकिन नीतीश कुमार तय करेंगे क्या करना है.

बिहार में जेडीयू, लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन की सरकार है. ये चारों ही पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल है. इन दलों के बीच अब लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा सवाल सीटों के बंटवारे को लेकर है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन का बिहार में बीजेपी से मुकाबला है.

इसको लेकर कांग्रेस के साथ बैठकें भी हो चुकी है, हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो सका है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी. गठबंधन में शामिल नेताओं का कहना है कि सीटों को लेकर जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा.

पिछला लेखRepublic Day 2024: 26 जनवरी को चप्पे-चप्पे पर 14000 जवानों की नजर
अगला लेखRam Mandir: राम मंदिर दर्शन की टाइमिंग में बदलाव