जालंधर सिटी और कैंट रेलवे स्टेशन के बीच स्थित गुरु नानकपुरा रेलवे फाटक (बी-67) 9 फरवरी, शुक्रवार सुबह 8 से रात 8 बजे तक यानी 12 घंटे बंद रहेगा। रेलवे के पाथवे विभाग द्वारा इस अवधि के दौरान ट्रैक मेंटेनेंस और पैकिंग का काम किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि इस फाटक से गुजरने वाले लोग शुक्रवार को बशीरपुरा फाटक व अन्य विकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। रेलवे अधिकारियों ने इस संबंध में आर.पी.एफ. और जी.आर.पी. को भी सूचित कर दिया है।
लाइसैंस प्राप्त रेस्तरां को रात 12 बजे तक बंद करने के आदेश
उधर, डिप्टी कमीश्नर पुलिस अंकुर गुप्ता ने जाब्ता फौजदारी संघता 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी कर कहा है कि कमीश्नरेट पुलिस की सीमा के अंदर पुलिस कमिश्नरेट जालंधर के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्लबों, रेस्तरां व अन्य लाइसैंस प्राप्त रेस्तरां को रात 12 बजे तक बंद करने के आदेश दिए हैं। साथ ही शराब पीने की जगहों जैसे अहातों आदि को रात 12 बजे तक पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि पुलिस आयुक्तालय की सीमा के भीतर सभी रेस्तरां, क्लब या अन्य लाइसेंस प्राप्त खाने के स्थानों में रात 11:30 बजे के बाद भोजन, पेय पदार्थ आदि का कोई ऑर्डर नहीं लिया जाएगा और किसी भी नए ग्राहक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यदि शराब की दुकानों से सटा हुआ कोई अहाता है तो उसे भी रात 12 बजे पूरी तरह बंद कर दिया जाए।