होम latest News Jalandhar: पंजाब में बंद हुई दूध की Supply

Jalandhar: पंजाब में बंद हुई दूध की Supply

0

जालंधर शहर में वेरका ब्रांड के दूध की नई सप्लाई बंद हो गई है। दरअसल वेरका दूध की सप्लाई करने वाले गाड़ियों के ड्राइवरों ने हड़ताल शुरू की है जिसके चलते करीब 40 गाडियां वेरका मिल्क प्लांट के अंदर खड़ी कर दी गई है। ड्राइवरों का आरोप है कि करेट में लीक होने वाले दूध के पैकेट का सारा नुकसान उन पर थोपा जा रहा है। शुक्रवार शाम 7 बजे से ड्राइवरों ने हड़ताल शुरू कर रखी है जो अब भी जारी है। अभी भी दूध की नई सप्लाई जालंधर समेत सुल्तानपुर लोधी, होशियारपुर, करतारपुर और इसके नजदीकी शहरों में नहीं जा रही है। फिलहाल ड्राइवर अपनी डिमांड को लेकर अड़े हुए हैं।

पिछला लेखजालंधर कि इस सड़क पर निकलने से पहले पढ़ लें यह जरूरी ख़बर
अगला लेखPakistan Election: पाकिस्तान में काउंटिंग के बीच दोबारा होगा चुनाव!