होम latest News Axis Bank का Manager फरार

Axis Bank का Manager फरार

0

न्यू चंडीगढ़ के पास गलते गांव बैसेपुरा गांव के लोगों ने करोड़ों रुपया एक्सिस बैंक की ब्रांच में जमा करवाया था। मैनेजर गौरव शर्मा इन लोगों के जाली साइन या कई बार साइन किए हुए चैक लेकर अपने पास रख लेता था। बुधवार को बैंसेपुरा के निवासी अपना पैसा निकालने बैंक पहुंचे तो उनके खाते खाली थी तो कुछ का काफी पैसा उनकी जानकारी के बगैर निकाला जा चुका था।

ये बात पता लगते ही जब बैंक के बाकी खाताधारक भी वहां पहुंचे तो उनके खातों से भी लाखों से लेकर एक करोड़ तक निकल चुका था। जब पूरी ठगी सामने आई तो बैंसेपुरा के लोगों के करीबन 50 करोड़ रुपए निकाले जा चुके थे और मैनेजर गौरव शर्मा अब ये पैसा निकालकर फरार हो चुका है। पुलिस के पास मुल्लांपुर गरीबदास थाने में धोखाधड़ी के पीड़ित 24 लोगों की शिकायतें शाम तक पहुंच चुकी हैं।

पिछला लेखCBSE: बोर्ड ने Students के लिए जारी किया एक और Alert
अगला लेखLok Sabha: 17वीं लोकसभा की अटेंडेंस रिपोर्ट