होम latest News Jalandhar: मशहूर मार्केट में शिवसेना नेता पर जानलेवा हमला

Jalandhar: मशहूर मार्केट में शिवसेना नेता पर जानलेवा हमला

0

जालंधर में शिवसेना नेता पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पी.पी.आर. मार्केट में शिवसेना अखंड भारत के नेता पर 7-8 के करीब हमलावरों द्वारा हमला किया गया। इस दौरान नेता ने मुश्किल से अपनी जान बचाई और इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना नंबर-7 की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इलाके के सी.सी.टी.वी. खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों के बारे में पता चल पाए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए शिवसेना नेता के बेटे अर्चित ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ पी.पी.आर. मार्केट खाना खाने आया था। इस दौरान उसना परिवार रेस्टोरेंट में था और वह कार में बैठा था कि 7-8 के करीब युवक लड़ते हुए उसकी ओर आए। नेता ने उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो आरोपी उनके साथ उलझने लगे। इस दौरान  रेस्टोरेंट के पास जाकर नेता द्वारा जान बचाई गई।

पिछला लेखHealth: ज्यादा लहसुन खाने से बिगड़ सकती है सेहत
अगला लेखअवॉर्ड शो में चिल्ला पड़े एक्टर