होम latest News ब्रज में शुरू हुई होली

ब्रज में शुरू हुई होली

0
इस साल होली 25 मार्च 2024 को है लेकिन ब्रज में होली 40 दिन तक मनाई जाती है जिसकी शुरुआत बसंत पंचमी से हो चुकी है. यहां बसंत पंचमी के अवसर पर होली का डंडा गाड़ा जाता है. 17 मार्च 2024 को बरसाना में लड्‌डू की होली खेली जाएगी. ये पर्व द्वापर युग से मनाया जा रहा है.कहा जाता है कि नंदगांव से होली खेलने के लिए बरसाना आने का आमंत्रण स्वीकारने की परंपरा इस होली से जुड़ी हुई है, जिसका आज भी पालन किया जा रहा है। आमंत्रण स्वीकारने के बाद यहां सैकड़ों किलो लड्डू बरसाए जाते हैं. मथुरा, वृंदावन और बरसाना की होली देखने देश-विदेश से लोग आते हैं. इस साल बरसाना में 18 मार्च 2024 को लठ्‌ठमार होली है. फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को बरसाने में गोपियां बनीं महिलाएं नंदगांव से आए पुरूषों पर लाठी बरसाती हैं और पुरुष ढाल का इस्तेमाल कर खुद को बचाते हैं.
19 मार्च 2024 को नंदगांव में लठ्‌ठमार होली होगी. इसके बाद 20 मार्च 2024 को रंगभरी एकादशी के दिन वाराणसी में शिव जी मां पार्वती का गौना कराकर पहली बार काशी आए थे, जिसके बाद रंग गुलाल उड़ाकर उनका स्वागत किया गया था. 20 मार्च को रंगभरनी एकादशी के अवसर पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर और श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर होली के रंग देखने को मिलेंगे. 21 मार्च 2024 को एकादशी के दूसरे दिन काशी के मणिकर्णिका घाट पर चिता की राख से होली खेली जाएगी. मान्यता है इस दिन शिव अपने प्रिय गणों भूत, प्रेत, पिशाच, दृश्य, अदृश्य, शक्तियों के बीच चिता की राख से होली खेलने घाट पर आते हैं. 21 मार्च को ही गोकुल में छड़ीमार होली होगी. 24 मार्च 2024 को होलिका दहन और 25 मार्च को देश भर में रंगवाली होली खेली जाएगी.
पिछला लेखन्याय यात्रा रोक राहुल गांधी पहुंचे कोर्ट
अगला लेखRituraj Singh: नहीं रहे टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह