होम latest News ‘यह पागलपन चौंका देने…’

‘यह पागलपन चौंका देने…’

0

एलन मस्क किसी न किसी बात को लेकर लगातार चर्चाओं में रहते हैं. स्पेसएक्स और टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने इस बार गूगल के चैटबॉट जेमिनी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. अपनी पोस्ट में मस्क ने गूगल के AI के प्रयासों की आलोचना की और जेमिनी के पक्षपाती डेटा और इमेज जेनरेशन में टेक्नॉलोजी को लेकर गूगल पर हमला किया.

एलन मस्क ने अपनी ‘एक्स’ पोस्ट पर लिखा- ‘गूगल के AI की वास्तविक प्रतिक्रिया का यह पागलपन चौंका देने वाला है. एआई अपने क्रिएटर्स की गलतियों को प्रतिबिंबित कर रहा है. जब लोग इस बात पर आश्चर्य करते हैं कि अगर एआई ने दुनिया को कंट्रोल किया तो चीजें कैसे गलत हो सकती हैं तो यह उदाहरण स्पष्ट रूप से इस प्वाइंट को दर्शाता है. इसके साथ ही उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि मेरे हिसाब से एआई सेफ्टी के लिए सबसे बेस्ट अप्रोच सच्चाई है. ईमानदारी ही बेस्ट पॉलिसी होती है.’

फेसबुक-इंस्टाग्राम डाउन होने पर किया ये पोस्ट

फेसबुक और इंस्टाग्राम के मंगलवार (05 मार्च 2024) की रात को डाउन होने पर भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने तंज कसा. मस्क ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को अपना निशाना बनाते हुए लिखा- ‘अगर आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ पा रहे हैं तो यह इस वजह से है क्‍योंकि हमारा सर्वर ठीक तरह से काम कर रहा है.’ दरअसल, मंगलवार की रात को अचानक से फेसबुक और इंस्टाग्राम ने काम करना बंद कर दिया था. इस मामले पर मेटा के कम्‍युनिकेशन डायरेक्‍टर ने कहा कि इस समस्या के सामने आने के बाद हमें लगातार शिकायतें मिल रही हैं. मेटा ने बताया कि वो लोगों से लगातार मिल रही शिकायतों पर काम कर रहे हैं.  मेटा फेसबुक और इंस्‍टाग्राम की पेरंट कंपनी है. इस कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं.

पिछला लेखDelhi: दिल्ली की सड़कों पर SUV कार से किया खतरनाक स्टंट
अगला लेखक्या था DDOS अटैक, जिस वजह से इंस्टाग्राम और फेसबुक ने काम करना बंद कर दिया था!