लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के करीब आने के बीच देशवासियों के लिए बड़ी खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद मिनट में बड़ा और अहम एलान करने वाले हैं. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सीएए के अलावा किसी और मुद्दे पर बड़ा एलान कर सकते हैं. इस खबर के आने के बाद अटकलों का बाजार तेज हो गया कि आखिर पीएम मोदी क्या कुछ बड़ी घोषणा करने वाले हैं.
वरिष्ठ समाचार एजेंसी के संवाददाताओं का कहना है कि चंद मिनट बाद ही पीएम मोदी देश के नाम बड़ा एलान करने वाले हैं. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो सका है उनका एलान किस मुद्दे पर हो सकता है. जैसे ही मीडिया के विभिन्न चैनलों पर ये खबर आई कि पीएम मोदी बड़ा एलान कर सकते हैं, सोशल मीडिया पर कयासों का दौर चल पड़ा. कुछ यूजर्स का मानना था कि सीएए को लेकर बड़ा एलान हो सकता है कुछ यूजर का ये गुमान था कि एमएसपी को लेकर पीएम मोदी बड़ा एलान कर सकते हैं. हालंकि, ये तमाम बातें कयासों और अटकलों पर ही कही जा रही हैं. अब तक किसी भी सूत्र ने ये जानकारी नहीं दी है कि पीएम कौन सा बड़ा एलान कर सकते हैं.