होम latest News पंजाब में बड़ी वारदात!!

पंजाब में बड़ी वारदात!!

0

देर रात 10 बजे के करीब कुछ बदमाशों ने थाना गेट हकीमां के अंदर जा रहे एक नौजवान की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनते ही थाना गेट हकीमां के इंचार्ज सब- इंस्पैक्टर सतनाम सिंह ने घायल युवक को अपनी गाड़ी में निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही नौजवान ने दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। पता चला है कि इस नौजवान की कार का कुछ बदमाशों द्वारा पीछा किया जा रहा था। जैसे ही उक्त नौजवान अपनी कार से उतर कर थाने के अंदर जाने लगा तो इन बदमाशों ने उसे गोली मार दी। मृतक नौजवान की पहचान वीनू के रूप में हुई है जिसकी श्री हरिमंदिर साहिब के पास कपड़े की दुकान है। सूचना मिलते ही उसके पारिवारिक सदस्य अस्पताल पहुंचे। दूसरी तरफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

पिछला लेखपंजाब सरकार ने अधकारियों के किए तबादलें
अगला लेखJalandhar से दिल्ली के लिए इस दिन शुरू होने जा रही Flight