होम latest News Punjab में सेहत विभाग का बड़ा Action, 83 Medical Store के लाइसेंस...

Punjab में सेहत विभाग का बड़ा Action, 83 Medical Store के लाइसेंस रद्द

0

सेहत विभाग की जोनल ड्रग एंड लाइसेंस अथॉरिटी द्वारा पंजाब के मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई शुरू की गई है।

सेहत विभाग की जोनल ड्रग एंड लाइसेंस अथॉरिटी द्वारा पंजाब के मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई शुरू की गई है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि अमृतसर जिले में  विभाग ने 94 मेडिकल स्टोरों के दस्तक देने के बाद 83 स्टोरों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं।

गौरतलब है कि मेडिकल स्टोरों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद विभाग ने उक्त कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि विभाग को शिकायत मिल रही थी कि मेडिकल स्टोरों पर एक्सपायरी दवाइयां बेचकर लोगों के सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा था।

विभाग की कार्रवाई के दौरान मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित दवाइयां बारमद हुई है, जिनका कोई हिसाब किताब स्टोर मालिक के पास नहीं था। 94 मेडिकल स्टोरों पर देस्तकर देकर विभाग की टीमों ने स्टोर मालिक पर ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कोर्ट में मामला दायर किया ह और 83 मेडिकल स्टोंर के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं।

इस दौरान हर मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरा लागने का निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही तरनतारन में लगभग 16 लाख रुपए की दवाइयां बरामद की हैं। इस दौरान स्टोर मालिकों को चेतावनी भी दी है कि अगर सुधार नहीं किया गया तो बड़ी कार्रवाई होगी।

पिछला लेखEntertainment: शहनाज गिल को High Court से राहत, जानें पूरा मामला
अगला लेखPunjab News: पंजाब में एक बार फिर गरमाएगी सियासत, जल्द होंगे चुनाव