होम latest News Sports News: जिम्बाब्वे को आखिरी मैच में भी हराकर भारत ने सीरीज...

Sports News: जिम्बाब्वे को आखिरी मैच में भी हराकर भारत ने सीरीज 4-1 से की अपने नाम, मुकेश ने लिए 4 विकेट

0

टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए।

भारत ने 5 मैचों की सीरीज जीत ली। 5वें मैच में जिम्बाब्वे को 42 रन से हरा दिया। 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की पूरी टीम 125 रन पर ऑल आउट हो गई। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 4 विकेट चटकाएं। शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 12 गेंदों पर 26 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

इससे पहले जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए। संजु सैमसन ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। शिवम दुबे ने 26 रन और रियान पराग ने 22 रन बनाए।
वहीं, जिम्बाब्वे की तरफ से कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। डायन मायर्स ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। भारत की तरफ से मुकेश कुमार को 4 विकेट, शिवम दुबे को 2 विकेट मिले। अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला। भारत ने मैच में दो बदलाव किए। खलील अहमद की जगह मुकेश कुमार को खिलाया गया है। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ की जगह रियान पराग को मौका दिया गया था।

1. भारत का पहला विकेट गिरा, सिकंदर रजा ने यशस्वी जायसवाल को किया बोल्ड

भारत का पहला विकेट 13 रन पर गिरा। सिकंदर रजा ने यशस्वी जायसवाल को 12 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। 2 ओवर में भारत का स्कोर 17 रन पर एक विकेट है।

2. भारत का दूसरा विकेट गिरा, अभिषेक शर्मा 14 रन बनाकर आउट 
भारत का दूसरा विकेट 38 रन पर गिरा। मुजरबानी ने अभिषेक शर्मा को विकेट के पीछे कैच आउट कराया।

3. भारत का तीसरा विकेट गिरा, शुभमन गिल 13 रन बनाकर आउट
भारत का तीसरा विकेट 40 रन पर गिरा। नगारवा ने शुभमन गिल को कैच आउट कराया।

4. रियान पराग 22 रन बनाकर आउट, भारत का स्कोर 113/4

5. संजु सैमसन अर्धशतक बनाकर आउट

टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज पहले ही 3-1 से जीत चुकी है। अब भारत की नजर सीरीज को 4-1 से जीतने पर होगी। शनिवार को खेले गए चौथे मैच में टीम इंडिया ने मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की थी। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने चढ़कर बैटिंग की और टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी।

भारत की प्लेइंग इलेवन  

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, संजु सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार।

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन 

वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैम्पबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), फराज अकरम, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, ब्रेंडन मावुटा।

पिछला लेखरोज का 1.17 करोड़ आता है खर्च… सिर्फ PM Modi को मिलती है ऐसी सुरक्षा, जानिए कौन होते हैं SPG के जवान
अगला लेखYuvraj-Harbhajan के VIDEO पर बवाल; डिलीट किया-माफी मांगी, पर नहीं बनी बात, पुलिस ने दर्ज की शिकायत