होम latest News Yuvraj-Harbhajan के VIDEO पर बवाल; डिलीट किया-माफी मांगी, पर नहीं बनी बात,...

Yuvraj-Harbhajan के VIDEO पर बवाल; डिलीट किया-माफी मांगी, पर नहीं बनी बात, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

0

युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना के खिलाफ शिकायत का मामला एक वीडियो से शुरू होता है।

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में कथित तौर पर दिव्यांगों का ‘मखौल’ उड़ाने के मामले में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, सुरेश रैना, युवराज सिंह और गुरकीरत मान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

वहीं, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी ने भी हरभजन सिंह को लेकर कड़ी आलोचना की थी और कहा था कि इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया यह वीडियो बेहद खराब मिसाल कायम करता है। इस वीडियो को अब डिलीट कर दिया गया है. वहीं, अब भज्जी ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर इसकी माफी मांगी है ।

पूर्व क्रिकेटर और सांसद हरभजन सिंह ने इस पोस्ट में लिखा, ‘लीजेंड क्रिकेट के 15 दिनों में बॉडी की तौबा-तौबा हो गई. शरीर का पोर-पोर दर्द कर रहा है.’ यह वीडियो वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल के बाद का है, जिसमें इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराया था ।

भज्जी ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “मैं बस अपने लोगों को ये स्पष्ट करना चाहता था जो इंग्लैंड में चैंपियनशिप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर हमारे हाल ही के तौबा तौबा वीडियो के बारे में शिकायत कर रहे हैं ।

हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे. हम हर व्यक्ति और समुदाय का सम्मान करते हैं और ये वीडियो सिर्फ़ 15 दिनों तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर को दर्शाने के लिए था।

शरीर में दर्द था और हम किसी का अपमान या अपमान करने की कोशिश नहीं कर रहे थे.फिर भी अगर लोगों को लगता है कि हमने कुछ गलत किया है. मैं अपनी तरफ़ से बस इतना ही कह सकता हूं कि सभी से माफ़ी चाहता हूं. चलो इसे यहीं रोकते हैं और आगे बढ़ते हैं । खुश और स्वस्थ रहें. सभी को प्यार। ”

बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स टूर्नामेंट  का फाइनल जीतने के बाद इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ी युवी, भज्जी और दूसरे खिलाड़ियों ने मिलकर तौबा-तौबा  पर रील बनाई थी जिसमें सभी खिलाड़ी लंगड़ाते हुए चलते दिखे थे।

इसी को देखते हुए पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी  ने भारतीय पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की आलोचना की थी. जिसके बाद अब युवी से लेकर भज्जी ने अपनी गलती स्वीकार की है और माफी मांगते हुए कहा है कि हमने ऐसा सिर्फ मजाक में किया था किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।

इस बीच दिल्ली के एक पुलिस स्टेशन में हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत एक एनजीओ नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लायमेंट फॉर डिसएबल्ड पीपल (NCPEDP) ने दर्ज कराई है।  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा को भी आरोपी बनाया गया है ।

पिछला लेखSports News: जिम्बाब्वे को आखिरी मैच में भी हराकर भारत ने सीरीज 4-1 से की अपने नाम, मुकेश ने लिए 4 विकेट
अगला लेखPunjab: क्या जेल से बाहर आएगा सांसद Amritpal Singh? लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर रखी ये मांग