होम latest News Moga: बुलेट और पिकअप की हुई भीषण टक्कर, पिता की मौके पर...

Moga: बुलेट और पिकअप की हुई भीषण टक्कर, पिता की मौके पर गयी जान, बेटा को आईं गंभीर चोटें

0

बुलेट मोटरसाइकल के साथ महिंद्रा पिकअप की अपने-सामने टक्कर हो गई।

जिले के जनेर गांव के पास एक बुलेट मोटरसाइकिल और महिंद्रा पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें बुलेट मोटरसाइकिल सवार सरज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और उनके 16 वर्षीय बेटे राज करण सिंह को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोगा के गांव धर्मसिंहवाला निवासी सरज सिंह अपने बेटे के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर किसी निजी काम से मोगा आए थे और घर लौटते समय जेनर के पास बुलेट मोटरसाइकल के साथ महिंद्रा पिकअप की अपने-सामने टक्कर हो गई।

 

हादसे में सार्ज सिंह की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक और पिकअप की टक्कर के बाद दोनों वाहन भूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि जनेर के पास महिंद्रा पिकअप गाड़ी और बुलेट मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें बुलेट मोटरसाइकिल चला रहे सरज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और उनका बेटा राजकरण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए मोगा के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सरज सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोगा के सिविल अस्पताल में रखा गया है, पुलिस ने कहा कि जो भी कार्रवाई होगी वह परिवार के बयानों के आधार पर की जाएगी।

 

पिछला लेखPunjab News: AGTF ने लॉरेंस Lawrence Bishnoi-Goldy Brar गैंग के 3 साथियों को किया गिरफ्तार
अगला लेखJalandhar उप चुनाव में करारी हार के बाद Action में BJP, इस पूर्व मंत्री को कर सकती है बर्खास्त