क्रिकेट के मैदान पर कई बार कुछ ऐसा हो जाता कि आंखों को यकीन करना मुश्किल हो जाता है.
क्रिकेट के मैदान पर सिर्फ तूफानी गेंदबाज या विस्फोटक बैटर दहशत नहीं फैलाते. कई बार कुछ ऐसा हो जाता कि आंखों को यकीन करना मुश्किल हो जाता है. जैसे कि एक बार श्रीलंका प्रीमियर लीग के मैच में ऐसा भयानक सांप आ गया कि खिलाड़ी दहशत में आ गए. सिर्फ लीग क्रिकेट में ही नहीं, इंटरनेशनल मैचों में भी ऐसे नजारे देखने को मिल चुके हैं. एक बार भारत-दक्षिण अफ्रीका के मैच में भी सांप ने खेल रोक दिया था.
लंका प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में सांप की ऐसी एंट्री हुई कि हर कोई हैरान-परेशान हो गया. मामला पिछले साल का है, जब गाले टाइटंस और दांबुला औरा की टीमें आमने-सामने थीं. मैच अपने शवाब पर था कि अचानक मैदान पर सांप की एंट्री हो गई. जब सांप ने एंट्री की तब धनंजय डिसिल्वा और कुसल परेरा बैटिंग कर रहे थे. गेंद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के हाथों में थी.
सांप को देखकर मैदान पर बैटर और बॉलर अपनी जगह पर खड़े हो गए. लेकिन दूर बैठे दर्शकों को इसका पता लगने में कुछ देर लगी. फिर कैमरे का फोकस सांप पर गया. टीवी स्क्रीन पर लंबा सांप दिखाई दिया. कॉमेंटेटर के मुंह से निकला, ‘ओह मॉय गॉड. यह डरावना है.’ दूसरा कॉमेंटेटर कहता है, ‘क्या दृश्य है. मैंने पहले ऐसा कभी नहीं देखा. यह बहुत बड़ा है’
उधर, शाकिब अल हसन बैटर के पास चले जाते हैं और हाथों से सांप की ओर इशारा करते हैं. इस बीच मैदान पर फोर्थ अंपायर पहुंचते हैं. वे सांप के नजदीक जाते हैं और उसके पीछे-पीछे चलने लगते हैं. सांप को आगे-आगे और फोर्थ अंपायर को पीछे देखकर कॉमेंटेटर कहते हैं, ‘फोर्थ अंपायर बहुत बहादुर हैं. ऐसा लग रहा है कि यह सांप फोर्थ अंपायर का पालतू जीव है.’
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2022 में खेले गए एक मुकाबले में भी सांप की वजह से खेल रोकना पड़ा था. यह मैच गुवाहटी में खेला गया था. सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान मैदान पर अचानक एक सांप घुस गया. यह घटना मैच के 8वें ओवर में घटी. आठवां ओवर शुरू होने ही वाला था कि अचानक सभी खिलाड़ी ठहर से गए. पता चला क मैदान पर एक बड़ा सांप आ गया है. मैदानकर्मियों ने सांप को बाहर किया. इसके बाद ही खेल शुरू हो पाया.