महिला एशिया कप 2024 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना यूएई महिला टीम से हुआ
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस वक्त प्रचंड फॉर्म में चल रही है। उन्होंने महिला एशिया कप के अपने दूसरे मैच में अब यूएई को भी चारों खाने चित कर दिया और 78 रन से हरा डाला। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने तूफानी बल्लेबाजी की और अपना टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। भारत ने 5 विकेट पर 201 रन ठोके। इसके जवाब में यूएई निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 123 रन ही बना पाई।
हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने मचाई तबाही
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के इरादे साफ थे। टीम इंडिया शुरू से ही तेज गति से बल्लेबाजी कर रही थी और बड़े स्कोर की तरफ देख रही थी। पहले तो शैफाली वर्मा ने पावरप्ले का फायदा उठाया और 18 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रन ठोक डाले। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और विकेटकीपर ऋचा घोष ने मोर्चा संभाला। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 140 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद में सर्वाधिक 66 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का भी शामिल थे।इसके अलावा ऋचा घोष ने तो यूएई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने 220 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में नाबाद 64 रन बनाए। उनकी पारी में 12 चौके और 1 छक्का शामिल था। यूएई के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट कविशा ने लिए। वहीं समाइरा और हीना होतचंदानी को 1-1 सफलता हाथ लगी।