होम latest News India to Host Asia Cup 2025: 34 साल में पहली बार, India...

India to Host Asia Cup 2025: 34 साल में पहली बार, India करेगा टी20 Asia Cup की मेजबानी; Pakistan के हिस्सा लेने पर आया बड़ा अपडेट

0

Asia Cup 2025 in India भारत 2025 में टी20 प्रारूप में पुरुष एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले सत्र की मेजबानी करेगा जो 2026 में देश में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले होगा।

Asia Cup 2025 in India। भारत 2025 में टी20 प्रारूप में पुरुष एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले सत्र की मेजबानी करेगा, जो 2026 में देश में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले होगा। एशियाई क्रिकेट परिषद ने ‘रुचि की अभिव्यक्ति के लिए आमंत्रण’ (आईओआई) में इसकी घोषणा की।

एशिया कप को हमेशा वैश्विक आयोजन की तैयारियों के रूप में प्रयोग किया जाता है और उसी प्रारूप में खेला जाता है जिसमें विश्व कप आयोजित किया जाएगा।

Asia Cup 2027 की मेजबानी बांग्लादेश करेगा

एशिया कप के 2023 सत्र की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ‘हाईब्रिड माडल’ पर की थी। भारत ने तब पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था और इसके अधिकतर मैच श्रीलंका में खेले गए थे। बांग्लादेश 2027 में वनडे प्रारूप में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा क्योंकि 2027 में दक्षिण अफ्रीका में वनडे विश्व कप खेला जाना है।

भारत में टी20 प्रारूप और बांग्लादेश में 50 ओवर के प्रारूप में खेले जाने वाले एशिया कप में 13-13 मैच होंगे।एसीसी ने आइईओइ में जारी बयान में कहा, Asia Cup 2025 की मेजबानी करेगा भारत, टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा Asia Cup 2025, Asia Cup 2027 वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा |

Asia Cup 2025 in India भारत 2025 में टी20 प्रारूप में पुरुष एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले सत्र की मेजबानी करेगा जो 2026 में देश में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले होगा। एशियाई क्रिकेट परिषद ने रुचि की अभिव्यक्ति के लिए आमंत्रण (आईओआई) में इसकी घोषणा की। एशिया कप के 2023 सत्र की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाईब्रिड माडल पर की थी।

पिछला लेखManu Bhakar फिर लगाएंगी मेडल पर निशाना, हॉकी में भी दिखेगा घमासान
अगला लेखPolitical News: राज्यपाल Banwari Lal Purohit के विदाई समारोह में शामिल नहीं होंगे CM Bhagwant Maan