होम latest News Somnath Express में बम होने की सूचना, Firozpur में रोकी गई ट्रेन

Somnath Express में बम होने की सूचना, Firozpur में रोकी गई ट्रेन

0

Bathinda से वाया Firozpur जम्मू से जोधपुर जाने वाली सोमनाथ एक्‍सप्रेस में बम होने सूचना मिली।

जम्मू से जोधपुर जाने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस गाड़ी (Somnath Express Train) नंबर 19226 में बम की सूचना मिली। सुरक्षा के तहत गाड़ी को कासु बेगू रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

फिरोजपुर रेलवे स्टेशन से गुजरते हुए मंगलवार की सुबह फिरोजपुर जिले के थाना कुलगड़ी क्षेत्र के अंतर्गत कासू बेगू रेलवे स्टेशन पर रोककर ट्रेन की चेकिंग की जा रही है।

आरपीएफ को मिली थी सूचना

आरपीएफ कंट्रोल को सूचना मिली थी कि ट्रेन में बम है। इस सूचना के आधार पर ट्रेन को तत्काल प्रभाव से सुबह 07:42 बजे कासू बेगू रेलवे स्टेशन पर रोका गया। सूचना मिलने के बाद आरपीएफ, जीआरपी, सिविल पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस को तुरंत सूचित किया गया।

सिक्‍योरिटी टीम ने शुरू की जांच

सिक्योरिटी टीम ने जांच शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद एसएसपी सौम्या मिश्रा ने बताया कि तीन बम निरोधक दस्ते पहुंच रहे हैं। बीएसएफ व पंजाब पुलिस के डॉग स्क्वाइड टीम जांच में जुटी हुई है। यात्रियों को ट्रेन से उतारकर वहां पर उन्हें सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है।

ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित

सभी यात्रियों का सामान ट्रेन के अंदर ही है। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। उनके खान-पान की व्यवस्था की गई है। ट्रेन की पूरी चेकिंग के बाद जब सिक्योरिटी एजेंसियां क्लीन चिट देंगी, उसके बाद ही ट्रेन आगे के लिए रवाना की जाएगी।

पिछला लेखSurinder Shinda ने Punjabi विरासत को आगे बढ़ाया, पहली बरसी
अगला लेखPunjab: आतंकी हमलों पर विवादित बयान देने पर बुरे फंसे BJP नेता