ऐसा है 30 जुलाई का पूरा शेड्यूल
पेरिस ओलिंपिक 2024 में अब तक तीन दिनों का खेल पूरा हो चुका है. भारत की झोली में इस समय सिर्फ एक मेडल ही है। खेलों के दूसरे दिन मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। अब चौथे दिन यानी 30 जुलाई को वह एक बार फिर मेडल इवेंट में खेलती हुई दिखाई देंगी।
देश को उनसे एक और मेडल की उम्मीद है. इसके अलावा भारत की मेंस हॉकी टीम भी एक्शन में नजर आएगी. बैडमिंटन और आर्चरी के मुकाबलों में भी भारतीय खिलाड़ी उतरेंगे।
दूसरी ओर मुक्केबाजी में भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे. आइए जानते हैं 30 जुलाई को भारत के कौन-कौन से मुकाबले देखने को मिलेंगे और ये मुकाबले किस समय होंगे।
निशानेबाजी से होगी दिन की शुरुआत
भारत 30 जुलाई की शुरुआत निशानेबाजी के साथ करेगा। ट्रैप पुरुष क्वालीफिकेशन राउंड में भारतीय निशानेबाज पृथ्वीराज तोंडइमन एक्शन में नजर आएंगे. उनका ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा. इसके अलावा ट्रैप महिला क्वालीफिकेशन के मैच भी खेले जाएंगे।
इसमें भारत की ओर से श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी हिस्सा लेंगी। इन दोनों महिला निशानेबाजों के मुकाबले भी दोपहर 12:30 बजे से ही शुरू होंगे। इसके बाद मनु भाकर और सरबजोत सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने उतरेंगे. इनका सामना कोरिया की टीम से होगा. ये मैच 1 बजे से खेला जाएगा।
एक्शन में नजर आएंगे ये तीरंदाज
तीरंदाजी में महिला व्यक्तिगत स्पर्धा और पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा के एलिमिनेशन राउंड देखने को मिलेंगे. महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में अंकिता भकत पोलैंड की वायलेटा मैसजोर से भिड़ेंगी. ये मैच शाम 5:14 बजे से शुरू होगा. इसके अलावा भजन कौर भी इसी खेल में खेलती हुई नजर आएंगी।
भजन कौर इंडोनेशिया की साइफा नूराफिफा कमाल से भिड़ेंगी। इस मैच की शुरुआत शाम 5:30 बजे से होगी. वहीं, पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा के एलिमिनेशन राउंड में धीरज बोम्मादेवरा उतरेंगे. उनका ये मैच रात 10:45 बजे से खेला जाएगा।
हॉकी में भारत बनाम आयरलैंड
न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारतीय हॉकी टीम का दूसरा मुकाबला अर्जेंटीना से बराबरी पर छूटा था. अब पूल बी के अलगे मैच में उसका सामना आयरलैंड से होगा. यह मैच शाम 4:45 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे नंबर पर है. ऐसे में भारत की नजर इस मैच को जीतकर टॉप-2 में आने पर रहेगी।
सात्विक-चिराग की जोड़ी का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच
बैडमिंटन के मेंस डबल्स में भारत की स्टार जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का अगला मुकाबला इंडोनेशिया के फजर अल्फियन और मुहम्मद रियान अर्दियांतो से होगा।
इस मैच की शुरुआत शाम 5:30 बजे से होगी. अगर वह इस मुकाबले में इंडोनेशिया की जोड़ी को हराया देते हैं तो ग्रुप स्टेज में भारतीय जोड़ी टॉप पर पहुंच जाएगी।
बता दें, वह क्वार्टर फाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. दूसरी ओर महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो का सामना ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी से होगा. ये मैच शाम 6:20 बजे से खेला जाएगा।
मुक्केबाजी के मुकाबलों का शेड्यूल
पुरुषों का 51 किग्रा राउंड ऑफ 16: अमित पंघाल बनाम पैट्रिक चिन्येम्बा (जाम्बिया) – शाम 7:15 बजे।
महिलाओं का 57 किग्रा राउंड ऑफ 32: जैस्मीन लेम्बोरिया बनाम नेस्टी पेटेसियो (फिलिपींस) – रात 9:25 बजे।
महिलाओं का 54 किग्रा राउंड ऑफ 16: प्रीति पवार बनाम येनी मार्सेला एरियास (कोलंबिया) – देर रात 1:20 बजे (31 जुलाई)।