भारतीय हॉकी टीम ने Ireland को 2-0 से हराया।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी जीत दर्ज की है. पिछले मैच में अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलने वाली कप्तान हरमनप्रीत सिंह की टीम ने पूल स्टेज के अपने तीसरे मैच में जोरदार वापसी की और आयरलैंड के खिलाफ बिना किसी परेशानी के 2-0 से जीत दर्ज कर ली।
टीम इंडिया की इस जीत के स्टार एक बार फिर कप्तान हरमनप्रीत ही रहे, जिन्होंने दोनों गोल दागे. वहीं अपना आखिरी ओलंपिक खेल रहे दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने दूसरे हाफ में कई शॉट्स बचाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया. इस जीत के साथ टीम ने पूल बी में तीसरे स्थान से उछलकर पहला स्थान हासिल कर लिया है।
भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर जोरदार शुरुआत की थी. फिर अगले मैच में अर्जेंटीना के खिलाफ उसे 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था. इन दोनों ही मैच में कप्तान हरमनप्रीत ने बिल्कुल आखिरी मिनटों में गोल दागकर मुकाबले को टीम इंडिया के पक्ष में मोड़ा था. इस बार भी हरमनप्रीत ने ही निर्णायक गोल दागे लेकिन आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मिनटों के बजाए पहले हाफ में ही दोनों गोल दाग दिए थे।
शुरू में ही टीम इंडिया को बढ़त
कोच क्रेग फुल्टन की टीम इंडिया ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए और मैच की शुरुआत ही फ्रंट फुट पर की और आयरलैंड के डिफेंस पर दबाव बनाए रखा. इसका फल भी टीम को मिला जब आयरलैंड के गोलकीपर ने सर्किल के अंदर भारत के फॉरवर्ड गुरजंत सिंह को फाउल कर दिया।
ऐसे में भारत की पेनल्टी स्ट्रोक मिला और 11वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत ने बिना कोई गलती किए गोल दाग दिया. पहले क्वार्टर में 1-0 से आगे होने के बाद दूसरे क्वार्टर में भी टीम इंडिया आत्मविश्वास के साथ उतरी और जल्द ही अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया. भारत को 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला और फिर से हरमनप्रीत ने अपनी ड्रैग फ्लिक से सटीक निशाना गोल पर साधकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया।
टॉप पर टीम इंडिया
इसके बाद हालांकि भारत की कोई भी कोशिश सफल नहीं हो सकी और आयरलैंड ने भारत को ज्यादा बड़ी जीत से रोक दिया. आयरलैंड ने खुद तीसरे और चौथे क्वार्टर में कुछ शॉट्स भारतीय गोल पर दागे लेकिन श्रीजेश समेत पूरी डिफेंस लाइन मजबूत दीवार की तरह खड़ी रही और आयरलैंड को वापसी करने से रोक दिया।
भारत के अब 3 मैचों से 7 पॉइंट्स हो गए हैं और वो पहले स्थान पर पहुंच गई है. हालांकि, दूसरे-तीसरे स्थान पर मौजूद बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2-2 मैच ही खेले हैं और उनके 6-6 पॉइंट्स हैं. भारत का अगला मैच अब 1 अगस्त को मौजूदा चैंपियन बेल्जियम से होगा।