होम latest News घर में Fortune कंपनी का रिफाइंड करते हैं इस्तेमाल तो रहे Alert

घर में Fortune कंपनी का रिफाइंड करते हैं इस्तेमाल तो रहे Alert

0

अगर आप भी घर में फॉर्च्यून (Fortune)  कंपनी का रिफाइंड इस्तेमाल करते है तो जरा सावधान हो जाए।

अगर आप भी घर में फॉर्च्यून (Fortune)  कंपनी का रिफाइंड इस्तेमाल करते है तो जरा सावधान हो जाए। दरअसल, जालंधर के अमन नगर में फॉर्च्यून कंपनी के नकली रिफाइंड की फैक्टरी पर कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को साथ लेकर Raid करवा दी। फैक्टरी में से फॉर्च्यून कंपनी जैसे हू-ब-हू दिखने वाले गत्ते के डिब्बे और टीन बरामद किए गए हैं। बरामद हुए 40 टीन में से नकली रिफाइंड भी मिला है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

थाना-8 के प्रभारी गुरमुख सिंह ने बताया कि उनके पास फॉर्च्यून कंपनी के एक टीम आई थी जिसमें कंपनी के अधिकारी अपने साथ एक्सपर्ट्स की टीम लेकर थाने पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि अमन नगर में उनकी कंपनी का का नकली रिफाइंड तैयार करके मार्केट में बेचा जा रहा है।

पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए अमन नगर में स्थित हरि सन्स एग्रो ऑयल एंड कैमिकल नामक फैक्टरी में रेड कर दी। पुलिस ने फैक्टरी में रेड की तो अंदर रिफाइंड तैयार करने की मशीनरी मिली जबकि पुलिस ने 40 फॉर्च्यून कंपनी के रिफाइंड के टीन बरामद किए और साथ ही साथ गत्ते के डिब्बे भी मिले जिस पर फॉर्च्यून कंपनी का नाम मार्का आदि सब कुछ असली फॉर्च्यून कंपनी के डिब्बों जैसा दिखाई दे रहा था।

फॉर्च्यून कंपनी की एक्सपर्ट टीम ने बरामद हुए नकली रिफाइंड के सैंपल भी लिए हैं जबकि थाना- 8 की पुलिस सारा सामान कब्जे में लेकर थाने पहुंच गई। फॉर्च्यून कंपनी के अधिकारियों ने हरि सन्स एग्रो ऑयल एंड कैमिकल के मालिक के खिलाफ लिखित शिकायत भी दी है। थाना प्रभारी गुरमुख सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी और FIR दर्ज होगी।

फैक्टरी से खरीद कर मार्कीट में बेचने वाले भी आएंगे शिकंजे में

फॉर्च्यून कंपनी का नकली रिफाइंड तैयार करके लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे इस फैक्टरी मालिक के बारे काफी समय से कंपनी को शिकायत मिलने के बाद वे उसे ढूंढ रहे थे। काफी मशक्कत के बाद जाकर उन्हें पता लगा कि उनकी कंपनी का नकली रिफाइंड जालंधर के अमन नगर में तैयार करके मार्कीट में बेचा जा रहा है।

अब खुलासा होने के बाद पुलिस उन लोगों तक भी पहुंचेगी जो फैक्टरी में नकली रिफाइंड तैयार होने की बात जानकर भी वहां से रिफाइंड खरीद कर मार्कीट में कंपनी के दाम में ही बेच रहे थे।

सूत्रों की मानें तो फैक्टरी का मालिक काफी लंबे समय से इस धंधे से जुड़ा है और पता नहीं कितने हजार लीटर रिफाइंड वह नकली तैयार करके मार्कीट में बेच भी चुका है। हालांकि पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में नहीं लिया है लेकिन जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।

पिछला लेखPunjab वासियों के लिए बड़ी खबर, इस दिन बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, हो गया बड़ा ऐलान
अगला लेखRam Rahim को High Court से राहत नहीं, फरलो की अर्जी पर बिना कोई राहत टली सुनवाई