होम latest News Punjab: CM Bhagwant Mann ने रखी C-Point Center की नींव

Punjab: CM Bhagwant Mann ने रखी C-Point Center की नींव

0

युवाओं को सेना-पुलिस में भर्ती की मिलेगी ट्रेनिंग

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खीरी (सुनाम) में सी-पाइंट सेंटर की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि इस सेंटर की स्थापना का मकसद युवाओं को सेना और पुलिस सेवा में शामिल होने के लिए प्रशिक्षण देना है। भगवंत मान ने कहा कि इस सेंटर के खलने से सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

युवाओं को सेना और पुलिस में भर्ती के लिए देंगे ट्रेनिंग

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि सेंटर फॉर ट्रेनिंग एंड एम्प्लॉयमेंट ऑफ पंजाब यूथ (सी-पीआईटी) को करीब 10 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है. इससे पंजाब के युवाओं को लाभ मिलेगा।

अपनी तरह का अलग संस्थान

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यह संस्थान आत्म-अनुशासन, राष्ट्रीय भावना, निष्पक्ष कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार कौशल भी प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि सी-पाइट देश भर में अपनी तरह का एकमात्र संस्थान है जो युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रशिक्षण देता है और आवास और प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त है।

पंजाब में कुल सी-पाइट कैंप

भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब के अनेक जिलों में 14 सी-पाइट कैंप हैं. सी-पाइट सेंटर ने अब तक 2,52,656 युवाओं को प्रशिक्षण दिया है और इसमें से 1,14,670 युवाओं को रोजगार मिला है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि सी-पाइट को और मजबूत करने के लिए ग्राम खीरी में स्थापित किए जाने वाले परिसर में क्लास रूम, आवास, खान-पान, आधुनिक खेल मैदान और अन्य स्तरीय सुविधाएं होंगी।

उन्होंने कहा कि इसके लिए पंजाब सरकार की ओर से 78.50 करोड़ रुपये का बजट मुहैया कराया गया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि सी-पॉइंट के पिछले 34 साल के इतिहास में किसी भी सरकार ने पंजाब के युवाओं के लिए ऐसे प्रयास नहीं किए।

युवाओं को मिलेंगे अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि सी-पाइंट अब युवाओं के लिए ड्रोन, सुरक्षा सेवाएं और खनन प्रशिक्षण भी शुरू कर रहा है।  उन्होंने कहा कि इसके बाद सी-पाइंट परिसर में ‘ड्रोन प्रशिक्षण, मरम्मत और संयोजन में उत्कृष्टता केंद्र’ स्थापित किया जाएगा।  भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन पहल से पंजाब के युवाओं को बहुत फायदा होगा और हमारे युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि सी पॉइंट की पहल से पंजाब के युवाओं को बहुत फायदा होगा और हमारे युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि सी-पाइट की इन पहलों से ग्रामीण इलाकों के गरीबों, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग और बेरोजगार युवाओं को सबसे ज्यादा फायदा होता है।

पिछला लेखइस महीने बैंकों में छुट्टियों की भरमार, अगस्त में हर दूसरे दिन बंद रहेंगे ब्रांच
अगला लेखParis Olympics 2024: छठे दिन भारत के पास 3 मेडल जीतने का मौका