होम latest News Jalandhar में पुलिस की रेड, आनन-फानन में नशा तस्कर ने उठाया ऐसा...

Jalandhar में पुलिस की रेड, आनन-फानन में नशा तस्कर ने उठाया ऐसा कदम कि यूं खींच ले गई मौ\त

0

जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार थाना रामा मंडी की पुलिस द्वारा नशा तस्करों के घर में की गई।

जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार थाना रामा मंडी की पुलिस द्वारा नशा तस्करों के घर में की गई। रेड के तहत आज एक नशा तस्कर की मौत हो गई जिसकी पहचान है लक्खु नमक युवक के रूप में हुई है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने नशा तस्करों के घर में रेड की थी जिसके दौरान एक नशा तस्कर ने अपने घर की तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि इस संबंधी विस्तार से जानकारी एस.एच.ओ. परमिंदर सिंह ने बाद में देने की बात कही है।
पिछला लेखJalandhar डिविजनल कमिश्नर सहित पंजाब के 9 IAS अफसरों का तबादला
अगला लेखHimachal की बारिश Punjab में मचाएगी तबाही! 24 घंटे के बीच हुआ हाल-बेहाल