होम latest News Firing in Punjab: पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में चली गोलियां,...

Firing in Punjab: पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में चली गोलियां, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

0

पंजाब के पठानकोट चौक पर दो पक्षों में गोलीबारी होने से इलाके में हड़कंप मच गया।

 पठानकोट चौक पर सोमवार दोपहर करीब सवा दो बजे 2 पक्षों में गोलीबारी शुरू हो गई। गोलीबारी के चलते चौक से निकल रहे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। गोलियां चलाने वाले दोनों पक्ष क्रिमिनल बैकग्राउंड के है जो कुछ समय पहले ही जेल से लौटे थे।
पुरानी रंजिश के चलते हुई गोलीबारी
बताया जा रहा है कि मंगा नामक युवक ने रेरू चौक नजदीक चिकन शॉप के मालिक भल्ला को थप्पड़ मारे थे। इस बात को लेकर भल्ला ने जगतेज को बताया और जब जगतेज ने मंगा केपी को फोन किया तो मंगा ने उसे भी गालियां दे दीं और इसी रंजिश के कारण मंगा जागतेज को ढूंढ रहा था, जो सोमवार दोपहर रेरु पिंड में आमने-सामने हो गए।
दो लोगों के गोली लगने की खबर
पहले तो उक्त लोगों ने रेरू पिंड में गोलियां चलाई और फिर बाद में पठानकोट चौक पर दोनों पक्ष भिड़ गए और आधा दर्जन के करीब गोलियां चला दीं। इस दौरान एक थार को भी तोड़ दिया गया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है। गोलियां चलाने वाले दोनो पक्ष रेरु पिंड के ही है जो आपस में दूर से रिश्तेदार भी लगते है। इस विवाद में दो लोगों को गोलियां लगने की भी खबर है, जिन्हे कपूर अस्पताल ले जाया गया है।
पिछला लेखPunjab News: September में होंगे ग्राम पंचायत चुनाव, Punjab सरकार ने हाईकोर्ट को दी जानकारी
अगला लेखPunjab News: अमरूद बाग मुआवजा घोटाला मामले में नायब तहसीलदार गिरफ्तार, जमानत याचिका खारिज होने के बाद किया सरेंडर