पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता। नीरज रजत पदक जीतकर लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गए, लेकिन पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक में नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।
नीरज ने फाइनल में 89.45 मीटर दूर भाला फेंका, जो कि उनका एकमात्र वैध थ्रो रहा और इस सीजन का बेस्ट थ्रो भी रहा। इसके अलावा पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem Prize Money)ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए दूसरा थ्रो ही 92.97 मीटर का लगाया और गोल्ड जीता।
Arshad Nadeem को गोल्ड मेडल जीतने पर कितनी प्राइज मनी मिली?
दरअसल, विश्व एथलेटिक्स ने इस बार विजेता को प्राइज मनी जीते का एलान किया है। पाकिस्तान के अरशद नदीम को गोल्ड मेडल जीतने पर 50 हजार डॉलर मिले। पाकिस्तान रुपये में यह करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये है। एथलेटिक्स के किसी भी इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को इतनी ही इनाम राशि मिली है। अगर एक इवेंट के ज्यादा खिलाड़ी हैं तो उनके बीच प्राइज मनी बराबर बांटी गई।
Neeraj Chopra को कितनी प्राइज मनी मिली?
नीरज चोपड़ा को ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर कोई प्राइज मनी नहीं मिली। इस ओलंपिक में वर्ल्ड एथलेटिक्स ने सिर्फ स्वर्ण पदक जीतने के लिए ही प्राइज मनी का एलान किया है। 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक से एथलेटिक्स के सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को भी प्राइज मनी दी जाएगी। एथलेटिक्स को ही इस बार गोल्ड जीतने पर प्राइज मनी मिली है।
Pakistan के Arshad Nadeem ने जीता गोल्ड मेडल
बता दें कि साल 1992 बार्सीलोना ओलंपिक के बाद पाकिस्तान का यह पहला ओलंपिक पदक है। पाकिस्तान को इससे पहले ओलंपिक में तीन गोल्ड हॉकी इवेंट में मिले थे।। यह पहला मौका है जब किसी पाकिस्तानी ने व्यक्तिगत इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है।